image crdit-social media

कानपुर का बिकरु कांड किसको याद नहीं होगा, गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा किए गए जघन्य अपराध को याद कर लोगों की आज भी रुह कांप जाती है. विकास दुबे के भाई ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अदालत ने दीपक दुबे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि बिकरु कांड के बाद से ही विकास दुबे का भाई दीपक दुबे फरार चल रहा था, पुलिस की ओर से उस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. दरअसल लखनऊ के कृष्णानगर थाने में दीपक दुबे के खिलाफ जालसाजी करने और रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया था इसी मामले में उसने सरेंडर किया है.

गौरतलब है कि दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वो लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल हो जा रहा था, इससे पहले भी एक बार दीपक ने कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश की थी. लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ना होने की वजह से ऐसा संभव नहीं पाया लेकिन इस बार उसने कोरोना जांच रिपोर्ट के साथ ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

कहा जा रहा है कि वो रात से ही कोर्ट परिसर में छिपा हुआ था. इससे पहले गत शुक्रवार को पुलिस ने दीपक दुबे की संपत्ति को कुर्क कर लिया था. एडीसीपी के नेृतृत्व में करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में उसकी एक करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया. पुलिस ने ये कोर्ट के आदेश पर ही किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here