IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने में देर रात हो गई, एनडीए एक बार फिर बहुमत की सरकार में आ गई. बिहार की इन 243 सीटों पर एक बार फिर बाहुबलियों को जीत हासिल हुई है. जिसमें से अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के नाम शामिल हैं. बिहार की मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू के राजीव लोचन को करारी शिकस्त दी है. अनंत सिंह ने जेडीयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 35757 मतों से हराया है.

अनंत सिंह पांचवी बार मोकामा से विधायक बने हैं. दानापुर से रीतलाल यादव ने भी बीजेपी की आशा सिन्हा को चुनाव में करारी शिकस्त दी है. बिहार चुनाव जीतने वाले तीसरे बाहुबली नेता जेडीयू के अमरेंद्र पांडेय है जिन्होंने गोपालगंज की कुचायकोट से जीत हासिल की है. अमरेंद्र पांडे का नाम उन बिहारियों में शामिल हैं.

कुचायकोट विधानसभा सीट को अमरेंद्र पांडेय की मदद से जेडीयू ने फिर अपनी झोली में कर लिया. विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले चौथे बाहुबली सुरेंद्र यादव है जो कि राजद के कद्दावर नेता हैं. गया जिला के बेलागंज निर्वाचन क्षेत्र से इस बार भी राजद के सुरेंद्र यादव विजयी हुए है.

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक और बाहुबली को जीत मिली है. लखीसराय जिला की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से लालू यादव की पार्टी राजद का किला बचाने में कामयाब रहे. राजद उममीदवार प्रह्लाद यादव ने यहां से जेडीयू के रामानंद मंडल को 9371 मतों के अंतर से पराजित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here