10 तारीख को लगभग 18 घंटे चली मतगणना के बाद स्पष्ट हो गया कि बिहार में 125 सीटें लेकर एनडीए के नेतृत्व में एक बार फिर नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम की कुर्सी के लिए तैयार हैं. हालांकि इस बार के चुनाव परिणाम नीतीश कुमार की जेडीयू के लिए जोरदार झटके के रुप में देखा जा रहा है. जेडीयू 43 सीटों पर पहुंच गई. वहीं बीजेपी को 2015 के मुताबले में 21 सीटों का फायदा हुआ और वो 74 सीटों पर पहुंच गई.

इस चुनाव में राजद सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है. सुबह से रात तक चली कांटे की टक्कर के बाद आने वाले नतीजों के बीच एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है. बिहार की बेगूसराय सीट पर बीजेपी के कुंदन कुमार ने जीत दर्ज की है उन्होंने यहां से कांग्रेस के विधायक अमिता भूषण को हराया है.

लेकिन चुनाव में हार के बाद अमिता ने मिसाल कायम करते हुए कुंदन कुमार को बधाई देने के लिए पहुंची. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में हैं. जिसके बाद लोग कांग्रेस नेत्री के इस फैसले की खूब तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें मिली है.

एलजेपी के खाते में मात्र 1 सीट गई जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई है. बिहार में एक बार नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि उनका सुशासन बिहार की जनता की पहली पसंद है. और बिहार के लोग उन पर भरोसा रखे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here