इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का ताज एक बार फिर मुंबई इंडियंस के सिर सजा. पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा और एक बार फिर चैम्पियन बनी मुंबई की पलटन. आईपीएल के इस सीजन में नया सिक्सर किंग भी ईशान किशन के रूप में मिला.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला इस सीजन में जमकर बोला. ईशान के बल्ले से छक्कों की बारिश हुई. सिक्सर किंग के रूप में पहचान रखने वाले मैक्सवेल और धोनी जैसी खिलाड़ियों का बल्ला इस सीजन में शांत रहा. जबकि ईशान किशन, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया.

पहली बार आईपीएल के किसी सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन ने 14 मैचों में 30 छक्के लगाए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. इसके लिए उन्हें 10 लाख रूपये की इनामी राशि मिली है.

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी 14 मैचों में 26 छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस के ही ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के कम मौके मिले. इसके बावजूद 13 मैचों में हार्दिक ने 25 छक्के लगाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी 14 मैचों में 25 छक्के उड़ाए. केकेआर टीम इयोन मॉर्गन ने 14 मैचों में 24 छक्के लगाए.

फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे. जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज करली और आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here