image credit-getty

मौसम विभाग की ओर से सोमवार के ताज अनुमानों को जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी, तराई क्षेत्र, और बुंदेलखंड़ के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है.

इन जिलों में हो सकती है दोपहर बारिश

जबकि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बनारस, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और कौशांबी जिलों में दोपहर तक बारिश होने की संभावना है.

अगर इस क्रम में प्रदेश के बाकी हिस्सो की बात की जाए तो मौसम खुला रहेगा. ये जरुर है कि बीच-बीच में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, लेकिन किसी भी जिले में भारी बारिश का अनुमान नहीं लगाया गया है. इस कारण प्रदेश के किसी भी हिस्से को लेकर हाई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

रविवार का दिन बारिश के लिहाज से बेहद ही सामान्य रहा, प्रदेश के 6 जिलों में बारिश दर्ज की गई. रविवार को बनारस में 7.6 मिलीमीटर बारिश हुई, हरदोई में 4 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here