बिहार में एक बार फिर से एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार बन गई है. नई सरकार बनने के बाद भी नीतीश सरकार का विवादों से नाता नहीं छूट रहा है, नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री बने डाक्टर मेवालाल चौधरी भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विरोधी दलों के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच मेवालाल चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उनके इस्तीफे का लिफाफा भी राजभवन पहुंच गया है. विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डाक्टर मेवालाल चौधरी ने आज ही पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग भी हमारे खिलाफ बोल रहे हैं और ये कह रहे हैं कि मेरी पत्नी की मौत के लिए मैं जिम्मेदार हूं, उनके खिलाफ आज ही मैं 50 करोड़ की मानहानि का केस करुंगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

लेकिन शाम होते होते उन्होंने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है गौरतलब है कि बिहार कृषि विद्यालय के कुलपति रहते समय मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इस दौरान उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. इसके बाद ही वो जेडीयू से निलंबित कर दिए गए थे. इसी कारण विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव लगातार उनके ऊपर निशाना साध रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here