भारत को आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली भारतीय टीम के कई इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे. बीसीसीआई ने फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम घोषित की है. उससे इन 4 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. वो खिलाड़ी है क्रमशः नवदीप सैनी, हनुमा विहारी, टी नटराजन, और पृथ्वी शा.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को टीम का एलान किया. अभी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनी गई है. विराट कोहली इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. टीम में हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, केएल राहुल और अक्षर पटेल की वापसी हुई है.

अक्षर को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह मिली है. बड़े खिलाड़ियों की वापसी का असर ये पड़ा है जिससे टी नटराजन, नवदीप सैनी, पृ्थ्वी शा और हनुमा विहारी को टीम से बाहर करना पड़ा है.

नटराजन और सैनी उस भारतीय की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. टीन नटराजन और नवदीप सैनी उस भारतीय टीम में शामिल थे जिसने आज मंगलवार को ही ब्रिसब्रेन में आस्ट्रेलिया को हराया है. हनुमा विहारी ने तीसरा टेस्ट ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी.

पृथ्वी शा पहला टेस्ट खेलने के बाद से प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे थे. आस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले 4 खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज, शुभगन गिल, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर को बेहतरीन प्रर्दशन का इनाम भी मिला है. इन चारों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here