उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. देश की राजनीति में यूपी का चुनाव सबसे अहम माना जाता है क्योंकि यूपी देश का सबसे बड़ा सूबा है. कहा ये भी जाता है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने आज बलिया जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम सपा या बसपा किसी से भी गठबंधन करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि हमलोग बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी, गांधीवादी विचारधारा की पार्टियों से गठबंधन करेंगे. राजनीति का सिद्धांत है समर्पण और त्याग, नई सरकार बनाने के लिए हम हर तरह का त्याग करने को तैयार हैं.

शिवपाल सिंह यादव आज स्वर्गीय बद्रीनाथ सिंह की 19वी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने बलिया पहुंचे थे. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानूनों का हम खुलकर विरोध करते हैं. सरकार को ये कानून फौरन वापस लेने चाहिए.

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने आज तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है. इन लोगों ने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए समान विचारधारा के सभी दलों को साथ आना होगा तभ हम कामयाब हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here