ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वनडे टीम की ज़िम्मेदारी हार्दिक पंड्या को सौंपी है. सीरीज़ में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. सीरीज़ का पहला मुक़ाबला कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाएँगे.

पहले वनडे मैच में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान सँभालेंगे. सीरीज़ के बाक़ी दो मैचों में रोहित के हाथों में टीम की कमान होगी. बीसीसीआई ने बताया कि रोहित पारिवारिक कारणों की वजह से सीरीज़ के पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे.

तेज गेंदबाज़ी की कमान मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दूल ठाकुर और जयदेव उनादकट संभलते नज़र आएँगे. उपकप्तान पंड्या भी तेज गेंदबाज़ आलराउंडर हैं. टीम में पाँच स्पिनर भी शामिल हैं. सीरीज़ में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल अपनी फिरकी का कमाल दिखाएँगे.

18 सदस्यीय दल में ईशान किसान अकेले विकेटकीपर होंगे.  सीरीज़ का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम और आख़िरी वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेल जाएगा.

वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, यूज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here