भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि उन्हें प्लेइंग-11 में बदलाव करना पड़ा. चहल की जगह कुलदीप यादव को दूसरे वनडे में मौका मिला है. वहीं टॉस के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने युजवेंद्र चहल के दूसरे वनडे से बाहर होने की वजह बताई है.

दरअसल, भारतीय टीम वनडे विश्वकप 2023 से पहले अपने स्पिन गेंदबाजों को पूरी तरह से फिट रखने को लेकर प्रतिबद्ध है. क्रिकेट की दुनिया में भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता रहता है. इसी कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्पिनर्स के साथ किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है.

चहल का दूसरे वनडे मुकाबले से बाहर होने की वजह उनकी फिटनेस से जुड़ी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वो चोटिल हैं. वहीं BCCI ने अपने ट्विवटर हैंडल से चहल के चोटिल होने की खबर दी है. बोर्ड ने लिखा कि युजवेंद्र चहल दाहिने कंधे में दर्द के कारण दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं कि उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर ना हो और वो जल्द से जल्द मैदान में वापसी करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here