श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने के लिए जब शनिवार को राजकोट में टीम इंडिया उतरेगी तो निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मिली हार से उबरकर इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरा मैच में श्रीलंकाई टीम से 16 रन से हार गयी थी.

हार्दिक पंड्या की कमान वाली इस टीम इंडिया को अगर राजकोट मुकाबले में जीत दर्ज करनी है तो इन तीन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.

ईशान किशन 

विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाने में सक्षम हैं. पहले मैच में उनके बल्ले से 37 रन निकले, लेकिन दूसरे मैच में वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को उनसे राजकोट में जबरदस्त बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी.

सूर्यकुमार यादव 

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं. पहले मुकाबले में वह 7 रन बनाकर ही लौट गए थे. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने टीम के लिए बेहद अहम 51 रनों की पारी खेली. हालांकि अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा. राजकोट में भी उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो टीम को जीत दिला सकते हैं.

अक्षर पटेल 

बीते मुकाबले में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गेंद और बैट दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. चार ओवर की गेंदबाजी में जहां उन्होंने महज 24 रन देकर दो विकेट झटके तो वहीँ हार की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया को बल्लेबाजी से जीत की उम्मीद जगा दी थी. अक्षर ने 31 गेंदों पर 6 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 65 रन ठोंक दिए थे. राजकोट में होने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here