पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद कभी तीनों फ़ॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कमान संभाल रहे थे. धीरे-धीरे टीम के प्रदर्शन के साथ उनका भी बल्ला शांत पड़ गया. जिसके चलते न सिर्फ कप्तानी गयी बल्कि सरफराज टीम से भी बाहर हो गए. ऐसा लग रहा था उनका अब पाकिस्तान टीम में आना लगभग नामुमकिन होगा, लेकिन सरफराज ने ना सिर्फ टीम में वापसी की बल्कि अपनी इस वापसी को शानदार बना दिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में सरफराज अहमद ने शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है और घरेलु सरजमीं पर यह उनका पहला टेस्ट शतक है. सरफराज अहमद ने यह शतक ऐसे में लगाया जब पाकिस्तान की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी.

सरफराज ने इससे पहले साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था. उन्होंने साल 2014 में ही तीन शतक लगाए थे. सरफराज अहमद टेस्ट क्रिसक्त में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर हैं. सरफराज ने पाकिस्तान के लिए 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.25 की औसत से रन बनाए हैं. सरफराज ने इस टेस्ट में अपने सर्वाधिक स्कोर 112 रन को भी पार कर लिया है.

पाकिस्तान की टीम खेल के आखिरी दिन 319 रन के लक्ष्य के जवाब में लंच से पहले पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद सरफराज अहमद ने सौद शकील के साथ शतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ पाकिस्तान को मैच में वापस लाया, बल्कि अपना शतक भी जड़ा.

वापसी करते हुए इससे पहले भी सरफराज ने तीन अर्द्धशतक लगाए. उन्होंने क्रमश: 86, 53, 78, 118 रनों की लगातार चार शानदार पारियां खेली हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here