भारतीय टीम मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इस फ़ॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम का नेतृत्व हार्दिक पंड्या के हाथों हैं.

इस टी-20 सीरीज का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. घरेलू क्रिकेट में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरने पर प्रदर्शन करने का दबाव निश्चित तौर पर होगा.

युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा. बीते साल में वह 21 टी-20 मैचों में 7.71 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट ले पाए. चहल इससे बेहतर प्रदर्शन की काबिलियत रखते है. बीते तीन साल में चहल के प्रदर्शन में गिरावट आई है. रवि बिश्नोई, राहुल चाहर और कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ियों के चलते चहल पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

हर्शल पटेल 

पिछले साल भारतीय तेज गेंदबाजों में केवल भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने हर्शल पटेल से ज्यादा टी-20 विकेट लिए थे. हर्षण ने पिछले साल 21 पारियों में 9.3 इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए.

ऋतुराज गायकवाड़

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयिंग-11 में शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर संशय है. जिसकी वजह है कि शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और ईशान किशन जैसे विकल्प मौजूद हैं. ऋतुराज ने भारत के लिए अब तक 9 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में महज 16.88 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here