नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर किए. जश्न की इस शाम में किस तरह के खाने को ऑर्डर किया गया, यह जानकारी विस्तार से ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लेटफार्म स्विगी ने दी है. स्विगी के मुताबिक 31 दिसम्बर की शाम को लोगों ने बिरयानी और पिज्जा जमकर ऑर्डर किए.

नए वर्ष के जश्न पर 3.50 लाख ऑर्डर के साथ बिरयानी सबसे ज्यादा मंगाए जाने वाले खाने की लिस्ट में टॉप पर रही है. स्विगी के मुताबिक हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 फीसदी ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 परसेंट और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. हैदराबाद के मशहूर रेस्तरां बाबर्ची ने नए साल की पूर्व संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की सप्लाई की. इस भारी डिमांड को पूरा करने के लिए बाबर्ची रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी.

pizza पसंद करने वाले 

स्विगी ने बताया कि डोमिनोज इंडिया को 61,287 पिज़्ज़ा ऑर्डर मिले. आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरगेनो के कितने पैकेट गए होंगे. वहीं कुल पिज़्ज़ा के ऑर्डर 2.5 लाख से ज्यादा रहे हैं.

बीते साल बिरयानी के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले

बीते साल नए वर्ष के अवसर पर सबसे ज्यादा ऑर्डर चिकन बिरयानी का किया. इसके बाद मसाला डोसा, चिकन फ्राइस राइस पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन के भी जमकर ऑर्डर आए. विदेशी डिशेज में स्विगी पर सबसे ज्यादा पास्ता, पिज्जा, मैक्सिकन बाउल, मसालेदार रेमन और सुशी के ऑर्डर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here