उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से ही शुरु हो गई है, सात सीटों पर 88 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज होना है. उपचुनावों की मतगणना के हाल में 7 टेबल लगाए जाने की अनुमति प्रदान की गई है.

जौनपुर की मल्हनी उपचुनाव के 8 वें राउंड में धनंजय सिंह 1700 वोटों से आगे चल रहे हैं. कानपुर के घाटमपुर उपचुनाव राउंड 4 की गिनती हो चुकी है जिसमें 17331 वोटों की गिनती हो चुकी है. जिसमें बीजेपी 6209, कांग्रेस 2380, बसपा 5089, सपा 3167 वोट मिले हैं, इसमें बीजेपी का प्रत्याशी बसपा से 1120 वोटों से आगे हैं.

देवरिया सदर सीट उपचुनाव में 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. इसमें बीजेपी को 13386 वोट मिले हैं. जबकि सपा 10280 वोट मिले हैं. वहीं उन्नाव की बांगरमऊ में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली हुई है. बीजेपी के श्रीकांत कटियार 4647 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा इतने ही वोटों से पीछे चल रही है.

पांचवे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के श्रीकांत कटियार को 10025, तो सपा के सुरेश पाल को 5578, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 4094, बसपा से महेश पाल को 2871 वोट मिले हैं. फिरोजाबाद के टुंडला विधानसभा उपचुनाव में सातवें चरण की गिनती के बाद प्रेमपाल सिंह धनगर बीजेपी को 12679, तो महाराज सिंह धनगर को 9014 वोट पाकर बीजेपी से पीछे चल रहे हैं.

बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 3665 वोट से आगे चल रहे है. अमरोहा की नौगावा सादात से सपा आगे, सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी 5161 मतों से बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान से आगे चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here