आज का दिन भारत की राजनीति के लिहाज से काफी अहम दिन साबित होने वाला है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आ रहे हैं. ये चुनाव नतीजे भविष्य की राजनीति की दिशा करने में बेहद अहम साबित होंगे. चुनाव के शुरूआती रूझान आने शुरू हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव रूझानों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पांच पर बीजेपी, एक पर समाजवादी पार्टी तो एक पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि आंकड़ों में तेजी से उलटफेर भी हो रहे हैं.

जिस एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है वो है नौगावां सादात विधानसभा सीट. यहां से सपा उम्मीदवार जावेद अब्बास आब्दी बसपा उम्मीदवार फुरकान से 4037 वोटों से आगे चल रहे हैं.

image credit-getty

इसके अलावा मल्हनी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह सपा प्रत्याशी लकी यादव से 1111 वोटों से आगे चल रहे हैं. बुलंदरशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर और देवरिया में भाजपा रूझानों में आगे चल रही है.

बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही बसपा प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस से 1820 वोट, टुंडला से भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर सपा उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर से 1565 वोट, बांगरमऊ से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत कटियार सपा उम्मीदवार सुरेश पाल से 5006 वोट से आगे चल रहे हैं.

घाटमपुर से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ पासवान बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार से 807 वोट से और देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से 1884 वोटों से आगे चल रहे हैं. हम आपको बता दें कि ये शुरूआती रूझान हैं अभी काफी उल्टफेर होने बाकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here