टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तीन दिग्गज खिलाडियों का खास जिक्र किया. दरअसल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना प़ड़ा. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में दमदार प्रर्दशन करने वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम के सामने सुपर फ्लाप नजर आई.

इंग्लिश टीम के गेंदजबाजों का विराट और हार्दिक के अलावा कोई बल्लेबाज ड़टकर सामना नहीं कर पाया. इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों का प्रर्दशन उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना.

वहीं मैच के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. द्रविड़ ने कहा-

रोहित, विराट और भुवनेश्वर के टी-20 करियर पर बात नहीं करना चाहूंगा. ऐसे में सिर्फ एक मुकबाले को आधार पर इन खिलाडियों के टी-20 करियर पर बात नहीं करना चाहूंगा.

ये खिलाड़ी लंबे समय से अच्छा प्रर्दशन करते हुए नजर आ रहे हैं. हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए हम बल्लेबाजी करने से खुश थे. लेकिन आखिरी 5 ओवर में विराट और हार्दिक आउट हो गए जिससे 15 से 20 रनों का अंतर आ गया.  गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लाप रहे हैं. विश्वकप के 6 मुकाबलों में वो महज 116 रन ही बना पाए हैं. वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार के लिए ये विश्वकप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here