महाराजा एक्सप्रेस की यात्रा को दुनिया की सबसे लग्ज़री और महंगी यात्रा माना जाता है. इसकी भव्यता फ़ाइव स्टार होटल से भी ज़ायद नज़र आती है. ट्रेन में यात्रियों को राजा-महाराजा की तरह सुविधाएँ मिलती हैं. सफ़र का आनंद उठाने वाले को शाहीपन का अहसास होता है.

इस ट्रेन में यात्री एक शाही यात्रा का आनंद उठाते हैं. ट्रेन कई बार वर्ल्ड तरेवाल अवार्ड जीत चुकी है. ट्रेन में सफ़र करने के लिए एक टिकट की क़ीमत 18 लाख रुपए तक है. हालाँकि टिकट के रेट में उतार चढ़ाव होता रहता है.

यात्रियों को लग्ज़री अहसास के साथ भारत दर्शन के उदयेश्य से महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत 2010 में की गयी थी. एक किलोमीटर लंबी इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होते हैं और इन 23 डिब्बों में सिर्फ़ 88 यात्री सफ़र कर सकते हैं. यात्रियों की संख्या को इसलिए कम रखा गया ताकि जो भी यात्री सफ़र करें उन्हें राजशाही ठाठ के लिए स्पेस मिल सके.

महाराजा एक्सप्रेस का रूट शाही यात्रियों को दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फ़तेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथंभोर, वाराणसी और मुंबई का दर्शन करवाती है. सफ़र के दौरान यात्रियों के लिए मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, राजस्थान के सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस होटेल समेत कई फ़ाइव स्टार होटल में सुविधाएँ दी जाती हैं.

अंदर से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ती किसी शाही होटल की तरह दिखती है. ट्रेन में ऑनबोर्ड रेस्तराँ, डीलक्स केबिन, जूनियर सूइट और लांज बार जैसी कई लग्ज़री सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here