भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट के मैदान पर टक्कर होती है तो पाकिस्तान को मुंह की ही खानी पड़ती है. इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाड़ी और कोच सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं वो भारत औरप भारतीय टीम को लेकर अनाप शनाप बयान देते रहते हैं.

इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं जो समय-समय पर टीम इंडिया के लिए जहर उगलते हैं. जिसमें शाहिद आफरीदी, सोहेल खान और रमीज राजा का नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में पूर्व खिलाडी जावेद मियांदाद का भी नाम जुड़ गया है, मियांदाद ने भारत के खिलाफ बड़ी ही आपत्तिजनक बात कही है.

बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच के टकराव का इतिहास करीब 70 साल पुराना है. जब-जब दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान प भिड़ती हैं तो ये टीम के बीच ना होकर दो देशों के बीच जंग जैसा हो जाता है. मियांदाद ने एक इंटरव्यू ने कहा कि-

भारत भाड़ में जा सकता है, अगर वो पाकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं आता है. पाकिस्तान को सर्वाइव करने के लिए भारत की जरुरत नहीं है.

ये सारी बात मियांदाद के हवाले सले फरीद खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी हैं, बता दें कि पीसीबी चीफ नजम सेठी ने अभी हाल ही में कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी की छीनी जाएगी तो पाक टीम भारत विश्वकप खेलने नहीं जाएगी.

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 अगर पाकिस्तान में नहीं हुआ तो इसे यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं पिछले एशिया कप के मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका के पास थी और ये भी खेला गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here