पोहे, पुलाव, बिरयानी या फिर खिचड़ी के रूप में हर रोज चावल का सेवन हम करते है. चावल के शौकीन लोग अलग-अलग किस्म के चावल को अपना पसंदीदा बना लेते हैं. पर आपने कभी सोचा है हमारे देश के किस राज्य में सर्वाधिक धान की खेती होती है. जिसे हम धान का डलिया कहते है.

छत्तीसगढ़ में करीब 43 लाख किसान परिवार हैं और धान यहां की मुख्य फसल है. छत्तीसगढ़ में करीब 3.7 मिलियन हेक्टेयर में धान की खेती होती है. जिसमें ज्यादा क्षेत्र वर्षा की खेती पर आधारित है. छत्तीसगढ़ भारत का सर्वाधिक धान उत्पादक राज्य है.

छत्तीसगढ़ के अलावा भी भारत के कई राज्यों को उनके उपनामों से जाना जाता है. पंजाब को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है. झेलम, चेनाब, राबी, व्यास और सतलज यह पांच नदियां पंजाब की जमीं पर हैं.

कश्मीर को भारत का स्वीटजरलैंड कहते हैं. केरल को भारत का मसालों का बगीचा कहते हैं. मेघों का घर मेघालय को कहते हैं. मेघालय भारत का एक खूबसूरत राज्य है. यहां पहाड़ घाटियां, जंगल, झील, झरने, गुफाएं, जल प्रताप और खूबसूरत बादल लोगों को आकर्षित करते हैं. चेरापूंजी मेघालय में सबसे प्रसिद्ध है. मेघालय की राजधानी शिलांग अपने आप में ख़ास है. वर्षा का स्तर बहुत अधिक होने के कारण मेघालय को नम राज्य भी कहा जाता है. सोया प्रदेश मध्य प्रदेश को कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here