image credit-social media

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद वहां की सियासत में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. एनडीए गठबंधन हो, महागठबंधन हो या दलों के गठबंधन सभी के स्वरूप में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बिहार में अभी और भी सियासी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

बिहार की जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर पीडीए गठबंधन बनाया था. चुनाव से पहले ही इस गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है. पीडीए गठबंधन में शामिल इंडियान यूनियन मुस्लिम लीग ने गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया है.

मुस्लिम लीग के इस ऐलान को पप्पू यादव के लिए झटका माना जा रहा है. लीग के महासचिव मुख्तार अंसारी ने बताया कि सीटों पर सहमति न बन पाने की वजह से उनकी पार्टी पीडीए गठबंधन से अलग हो गई है.

उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से गठबंधन जरूर किया था मगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. सीट शेयरिंग सहित कई बातों में हमारी सहमति नहीं बनी.

बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे व अंतिम चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. इसी दिन ये तय हो जाएगा कि बिहार की जनता से किसे अपना आशीर्वाद दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here