image credit-getty

बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के कारण पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. ऐसे में ये तूफान में भी परिवर्तित हो सकता है इस दौरान पांच राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार इस कम दबाव क्षेत्र के निर्माण की वजह से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ये चेतावनी जारी कर दी गई है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

रविवार को भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले हफ्ते तक देश के शेष हिस्सों से वापस लौटने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, जिससे बारिश का मौसम और आगे बढ़ जाएगा. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में गहरे बाव में तब्दील हो सकता है. नरसापुर और विशाखापत्तनम के बीच आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट को रात 12 बजे के करीब पार कर सकता है.

साभारः NEWS18 INDIA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here