वर्ल्ड कप शुरू होते ही जिस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है वह है भारत और पाकिस्तान का मैच. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड का की शुरुआत हो चुकी है. अब हर किसी की नजरें 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर टिकी हैं. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और एक्सपर्ट अपना अनुमान बता रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम को मजबूत बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास यूएई और ओमान की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव के कारण ट्रॉफी उठाने का अधिक मौका है.

इंजमाम ने कहा कि टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकत है कि एक विशेष टीम जीतेगी. यह सब इस बारे में है कि उनके पास इसे जीतने का कितना मौका है. मेरी राय में भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक मौका है. खासतौर पर इस तरह की परिस्थितियों में.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए भारत को विराट कोहली की बल्लेबाजी की भी जरूरत नहीं थी, यह दर्शाता है कि वे इन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम हैं. भारत ने आराम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला. अगर हम 155 रनों का पीछा करते हुए देखें तो उन्हें जीत के लिए विराट कोहली की भी जरूरत नहीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here