प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवालः किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाबः एक रूपये के नोट पर

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच

सवालः भारत के किस शहर को नीले शहर के रूप में जाना जाता है?
जवाबः राजस्थान के जोधपुर शहर को

सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से शरीर में थकावट आती है?
जवाबः लैक्टिक अम्ल

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है. नौकरी के साथ वहां की नागरिकता भी दी जाती है, ऐसा वहां का नियम है.

सवालः मनुष्य की आंख का वनज कितना होता है?
जवाबः मनुष्य की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवालः यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
जवाबः जीरो

सवालः वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?
जवाबः कंगारू

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?
जवाबः बर्फ

सवालः एटीएम का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः ऑटोमेटेड टेलर मशीन

सवालः पेड़ के पत्तों का रंग हरा क्यों होता है?
जवाबः क्लोरोफिल के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश

सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः उड़ने वाली छिपकली का क्या नाम है?
जवाबः ड्रेको

सवालः भारत में रेलगाड़ी पहली बार कब और किन शहरों के बीच चली?
जवाबः भारत में रेलगाड़ी पहली बार 16 अप्रैल 1853 में मुंबई और ढाणे शहर के बीच चलाई गई थी.

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः किन देशों को उगते और डूबते सूर्य का देश कहा जाता है?
जवाबः जापान को उगते और ब्रिटेन को डूबते का देश कहा जाता है.

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाबः टिटोनी नामक पक्षी

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः अंग्रेजी भाषा का ऐसा कौन सा शब्द है जिसमें A, B, C, D, E, F अक्षर आते हैं?
जवाबः FEEDBACK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here