आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का सबसे अधिक शहरों वाला राज्य कौन सा है?
जवाबः उत्तर प्रदेश

सवालः भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां है?
जवाबः मुंबई

सवालः चाय उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाबः चिल्का झील

सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी

सवालः कौन सा जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः हरियल नाम का पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

सवालः सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाबः बांस का पौधा

सवालः मानव शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो अंधेरा होने पर बड़ा हो जाता है?
जवाबः आंखों की पुतलियां अंधेरा होने पर बड़ी हो जाती हैं.

सवालः चाय को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी

सवालः दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाबः यूएई

सवालः एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में बराबर कैसे बांट सकते हैं?
जवाबः बनाना शेक बनाकर

सवालः एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था मगर पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?
जवाबः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

सवालः नीले समुद्र में लाल पत्थर डालने पर क्या होगा?
जवाबः पत्थर पानी में डूब जाएगा

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध

सवालः गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा स्थान

सवालः भारत में राष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाबः 35 वर्ष

सवालः भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की राज्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?
जवाबः राज्यपाल

सवालः भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाबः हॉकी

सवालः हवाई जहाज बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः एल्यूमीनियम

सवालः भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः ब्रह्मपुत्र

सवालः आजादी पाने वाला भारत का पहला शहर कौन सा था?
जवाबः उत्तर प्रदेश का बलिया शहर, इस शहर को साल 1942 में ही आजादी मिल गई थी मगर ये आजादी महज एक सप्ताह ही रह पाई. इसके बाद अंग्रेजों ने फिर इसपर कब्जा कर लिया.

सवालः विश्व की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?
जवाबः गोटहार्ड रेल सुरंग, ये स्विट्रलैंड में स्थित है.

सवालः भारत में कितने तटीय राज्य हैं?
जवाबः 9 राज्य

सवालः भारत में पहली बार टीवी का प्रसारण कब किया गया?
जवाबः 15 सितंबर 1959 में

सवालः लोकसभा में 420 नंबर की जगह किस नंबर की सीट है?
जवाबः 419ए नंबर की सीट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here