आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवाल : 100 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17 भाषाएं

सवाल : ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाली पानी किस देश में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता?
जवाब : चींटी

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल : वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब : केला

सवाल : अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है तो वो क्या है?
जवाब : मां

सवाल : वो क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते हैं?
जवाब : शब्द औरत में तीन शब्द आते हैं और मर्द में दो

सवालः ऐसा कौन सा फूल है जो 12 साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है?
जवाबः नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल केरल के मुन्नार में होता है.

सवालः महिला का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं मगर उसका पति नहीं?
जवाबः विधवा रूप

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती?
जवाबः खाने की थाली

सवालः वो कौन सी चीज है जो महिला साल में सिर्फ एक बार ही खरीदती है?
जवाबः राखी

सवालः शरीर के किस अंग में पसीना नहीं आता?
जवाबः होंठ

सवालः कौन सा जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः हरियल नाम का पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

सवालः सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाबः बांस का पौधा

सवालः मानव शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो अंधेरा होने पर बड़ा हो जाता है?
जवाबः आंखों की पुतलियां अंधेरा होने पर बड़ी हो जाती हैं.

सवालः चाय को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी

सवालः दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?
जवाबः यूएई

सवालः एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में बराबर कैसे बांट सकते हैं?
जवाबः बनाना शेक बनाकर

सवालः एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था मगर पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?
जवाबः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

सवालः नीले समुद्र में लाल पत्थर डालने पर क्या होगा?
जवाबः पत्थर पानी में डूब जाएगा

सवालः तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
जवाबः पैसे को आईने के सामने रख दो वो दोगुना नजर आएगा.

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को.

सवालः भारत का प्रथम नागरिक किसे कहा जाता है?
जवाबः राष्ट्रपति को भारत का प्रथम नागरिक कहा जाता है.

सवालः संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं?
जवाबः अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360

सवालः भारत में किसे लौहपुरूष कहा जाता है?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरूष कहा जाता है.

सवालः भारत का संविधान कब बनकर तैयार हुआ था?
जवाबः 26 नवंबर 1949 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here