आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः मक्खी की उम्र कितने दिन की होती है?
जवाबः 15 से 30 दिन

सवालः चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाबः टैनिक अम्ल

सवालः तम्बाकू में कौन सा उत्तेजक पदार्थ पाया जाता है?
जवाबः निकोटीन

सवालः हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?
जवाबः कार्डियोग्राम

सवालः पहले अंडा आया या मुर्गी
जवाबः वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद ये निष्कर्ष निकाला है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं, उनका तर्क है कि प्रोटीन जो अंडे के छिलके से बनता है वो केवल मुर्गी द्वारा ही निर्मित होता है.

सवालः नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
जवाबः फेरस सल्फेट

सवालः मछलियों के तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः विटामिन डी

सवालः मानव शरीर के किस अंग की खराबी से पीलिया रोग होता है?
जवाबः लीवर

सवालः सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः नेपाल के काठमांडू में

सवालः विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः जेनेवा, स्विट्जरलैंड

सवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में

सवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 1969 में

सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः 54 अक्षर

सवालः आगरा का लालकिला किसने बनवाया था?
जवाबः अकबर ने

सवालः किस मुगल शासक ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
जवाबः शाहजहां

सवालः मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः होमोसेपियन्स

सवालः मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
जवाबः आगा खां

सवालः भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो तेजी से उड़ तो सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाबः चमगादड़

सवालः बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः बंगाल टाईगर

सवालः पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः मारखोर

सवालः ऐसा कौन सा किला है जहां पर गोला बारूद खत्म होने के बाद विरोधियों पर चांदी के गोले दागे गए थे?
जवाबः चुरू का किला

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो अपने आप को आईने में पहचान सकता है?
जवाबः कबूतर

सवालः थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः हाथी

सवालः कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः कैनिस फैमिलियर्स

सवालः शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः पैंथरा लियों

सवालः कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाबः मेंढक

सवालः आजाद भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवालः किस जानवर के फिंगरप्रिंट एकदम इंसानों जैसे होते हैं?
जवाबः कुआला, ये जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवालः कौन सा जानवर कभी कूद नहीं सकता है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत का पहला बैंक किस नाम से स्थापित किया गया था?
जवाबः बैंक ऑफ हिंदुस्तान के नाम से सन् 1770 में स्थापित हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here