आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः किन देशों को उगते और डूबते सूर्य का देश कहा जाता है?
जवाबः जापान को उगते और ब्रिटेन को डूबते का देश कहा जाता है.

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः डीपी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः डिस्प्ले पिक्चर

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
जवाबः मध्यप्रदेश के पन्ना में

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो छूने से मर जाता है?
जवाबः टिटोनी नामक पक्षी

सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाबः पसीना

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः वो कौन सा देश हैं जहां मच्छर नहीं पाए जाते हैं?
जवाबः फ्रांस

सवालः अमूल का पूरा नाम क्या है?
जवाबः आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज क्या है?
जवाबः खिचड़ी

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः दुनिया की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाबः बांस

सवालः किस जानवर के दिल की धड़कन कुछ दूरी से सुनी जा सकती है?
जवाबः ब्लू व्हेल

सवालः स्वस्थ मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है?
जवाबः 15 से 16 बार

सवालः भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाबः गंगा डॉलफिन

सवालः रेलगाड़ी को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः लौह पथ गामिनी

सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here