देशभर में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं उनमें जनरल नॉलेज विषय से संबंधित प्रश्न जरूर ही पूछे जाते हैं. परीक्षा लिखित हो या मौखिक जनरल नॉलेज के प्रश्नों के बिना पूरी ही नहीं होती. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र जनरल नॉलेज विषय पर विशेष ध्यान देते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान अक्सर पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का प्रथम नागरिक किसे कहा जाता है?
जवाबः राष्ट्रपति को भारत का प्रथम नागरिक कहा जाता है.

सवालः संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं?
जवाबः अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360

सवालः भारत में किसे लौहपुरूष कहा जाता है?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरूष कहा जाता है.

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवाल : वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है?
जवाब : माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवालः वो कौन सी चीज है जो खेतों में पैदा हो तो हर कोई खाता है मगर यदि घर में पैदा हो जाए तो घर को ही खा जाता है?
जवाबः फूट, फूट अगर खेतों में पैदा होती है हर कोई इसे बड़े चाव से खाता है मगर फूट अगर किसी के घर में पैदा हो गई तो उसका घर ही तबाह हो जाता है. यहां पर एक फूट का मतलब फल से और दूसरे फूट का मतलब विवाद से है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को.

सवालः जीएसटी लागू करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः फ्रांस

(नोट : ये पोस्ट इंटरनेट पर मिली जानकारियों पर आधारित है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here