आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः परमाणु बम का अविष्कार कब और किसने किया था?
जवाबः परमाणु बम का अविष्कार साल 1945 में जे रोबर ओप्पेन्हेइमेर ने किया था.

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.

सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश

सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया

सवालः फ्रिज में कौन सी गैस होती है?
जवाबः अमोनिया

सवालः पटना का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पाटलिपुत्र

सवालः जापान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः निप्पन

सवालः भारत में पहली बार एटीएम का इस्तेमाल कब किया गया था?
जवाबः सन 1987 में

सवालः 2जी, 3जी, 4जी, 5जी में जी का क्या मतलब होता है?
जवाबः जेनरेशन

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन

सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव

सवालः नील आर्म स्ट्रांग ने चांद पर सबसे पहले कौन सा पैर रखा था?
जवाबः बायां पैर

सवालः वो कौन सा देश है जहां पर आग बरसाने वाला पेड़ पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में

सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में

सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा

सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

सवालः भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
जवाबः आंध्र प्रदेश

सवालः 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी?
जवाबः 20,000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here