image credit-social media

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाबः ब्राजील

सवालः दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश में है?
जवाबः संयुक्त राज्य अमेरिका

सवालः भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
जवाबः भूटान

सवालः रूबल किस देश की मुद्रा है?
जवाबः रूस

सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

सवालः पुलिस बल का उपयोग कब कर सकती है?
जवाबः सीआरपीसी की धारा-130 में प्रर्दशनों को रोकने या भीड़ को तितर करने के लिए पुलिस द्वारा किस तरह के बल का प्रयोग किया जाए ये बताया गया है. इसके अनुसार पुलिस को इस बात का ध्यान रखना है कि वो प्रर्दशनकारियों पर उतने ही बल का प्रयोग करे जिससे उन्हें हटाया जा सके और गिरफ्तार किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here