प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मतबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को.

सवालः बांग्लादेश और पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?
जवाबः बांग्लादेश की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी और पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?
जवाबः डेनमार्क

सवालः किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?
जवाबः मोजाम्बिक

सवालः राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः जापान

सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी

सवालः किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?
जवाबः समुद्री केकड़ा

सवालः कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः चीन

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जो ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन छोड़ता है?
जवाबः गाय

सवालः बटन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश

सवालः भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
जवाबः अहमदाबाद

सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाबः फिनलैंड को

सवालः भारत की अंतिम सड़क का क्या नाम है और ये कहां पर स्थित है?
जवाबः भारत की अंतिम सड़क का नाम धनुषकोडी है, ये रामेश्वरम में स्थित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here