आज के इस दौर में इंटरव्यू के दौरान जनरल नालेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें प्रतिभागी अक्सर फेल हो जाते हैं या उन्हें उस प्रश्न का जवाब नहीं पता होता है. ऐसे में हम आपके ऐसे प्रश्नों की सूची लेकर आ रहे हैं. जिससे आपको उत्तर देने में सहायता मिलेगी.

साक्षात्कार के दौरान जिन प्रश्नों को पूछा जाता है उस तरह के ही प्रश्नों को आपके सामने परोसेंगे. जिससे आपका ज्ञानवर्धन हो सके. इसके साथ ही आपकी परीक्षा और इंटरव्यू के लिए ये सहायक हो सकेंगे.

सवालः विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया सबसे लंबा नाटक कौन सा है?
जवाबः हैमलेट

सवालः खाद्य पदार्थों में पीले रंग का रंग लाने के लिए आमतौर पर कौन सी अवयव का उपयोग किया जाता है?
जवाबः हल्दी

सवालः चलने या चलने जैसी गतिविधियों के लिए किस तरह के व्यायामशाला का प्रयोग किया जाता है?
जवाबः ट्रेडमिल

सवालः किस भगवान को गजमुखा भी कहा जाता है
जवाबः लंबोदर

सवालः फिल्म बाजीराव मस्तानी में पेशवा बाजीराव की पहली पत्नी का क्या नाम था?
जवाबः काशीबाई

सवालः किस वाहन का बैज या लोगो एक सर्कल में एक ही शैल वाला टी दिखाता है?
जवाबः टाट्रा

सवालः कौन सा समुद्र किला का समुद्री है?
जवाबः जंजिरा किला

सवालः कौन सा वाहन है जो सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ही वेरियंट में आता है?
जवाबः मोटरबाइक

सवालः अगर कोई व्यक्ति दर्पण देख रहा है तो वो किस वस्तु को देख रहा होगा?
जवाबः आईना

सवालः किए एशियाई देश के लोग अपने देश में समुद्र तट पर पिकनिक मनाने का आनंद नहीं ले सकते हैं?
जवाबः अफगानिस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here