आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः आलू में हरा रंग किस वजह से होता है?
जवाबः सोलेनिन के कारण

सवालः साइकिल का अविष्कार किसने और कब किया था?
जवाबः जर्मन के बैरन फॉन ड्रेविस ने सन् 1817 में

सवालः मोटरसाइकिल का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः डेलमर और विलियम मेबैक ने सन् 1885 में किया था.

सवालः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पुराना नाम क्या था?
जवाबः इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया

सवालः विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाबः सरला ठकराल

सवालः भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?
जवाबः शेषनाग एक्सप्रेस, इसकी लंबाई लगभग 2.8 किलोमीटर है.

सवालः भारत में सबसे आखिर में सूर्यास्त कहां पर होता है?
जवाबः गुजरात

सवालः प्रकाश के सभी रंगों को मिला देंगे तो कौन सा रंग बनेगा?
जवाबः सफेद

सवालः 80 में से 8 कितनी बार घटाया जा सकता है?
जवाबः सिर्फ एक बार, क्योंकि 80 में से 8 घटाने के बाद 72 बचते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा काम है जिसे लड़का और लड़की कपड़े उतार कर करते हैं?
जवाबः नहाना और कपड़े बदलना

सवालः वो कौन है जो लोगों को मार भी दे तो उसे सजा नहीं हो सकती?
जवाबः जल्लाद

सवालः वो कौन सा वाहन है जिसका नाम उल्टा या सीधा लिखने पर एक ही रहता है?
जवाबः जहाज

सवालः कहां पर 42 साल तक दिन और 42 साल तक रात होती है?
जवाबः यूरेनस ग्रह पर

सवालः इंसान के मरने के बाद उसका दिमाग कितने समय तक जीवित रहता है?
जवाबः लगभग 7 मिनट

सवालः नीला गुलाब सबसे पहले कहां उगाया गया था?
जवाबः जापान

सवालः वो क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं मगर खाते नहीं?
जवाबः ताश के पत्ते

सवालः वो क्या है जो रौशनी में आपका पीछा नहीं छोड़ती है?
जवाबः परछाई

सवालः इंजीनियर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः अभियंता

सवालः किस जीव के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है?
जवाबः शार्क मछली

सवालः वो क्या है जिसे लड़के रोज और लड़कियां साल में एक बार पहनती हैं?
जवाबः जनेऊ

सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाबः केचुआ

सवालः भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाबः राजीव गांधी

सवालः किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग रहते हैं?
जवाबः केरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here