भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल

सवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में

सवालः दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 1969 में

सवालः संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं?
जवाबः 54 अक्षर

सवालः आगरा का लालकिला किसने बनवाया था?
जवाबः अकबर ने

सवालः किस मुगल शासक ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
जवाबः शाहजहां

सवालः मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः होमोसेपियन्स

सवालः मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
जवाबः आगा खां

सवालः भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो तेजी से उड़ तो सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाबः चमगादड

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो अपने आप को आईने में पहचान सकता है?
जवाबः कबूतर

सवालः थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः हाथी

सवालः कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः कैनिस फैमिलियर्स

सवालः शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः पैंथरा लियों

सवालः कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाबः मेंढक

सवालः आजाद भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवालः किस जानवर के फिंगरप्रिंट एकदम इंसानों जैसे होते हैं?
जवाबः कुआला, ये जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवालः कौन सा जानवर कभी कूद नहीं सकता है?
जवाबः हाथी

सवालः वो कौन सा फल है जिसे 99 प्रतिशत लोग सब्जी समझते हैं?
जवाबः टमाटर, वैज्ञानिकों के अनुसार टमाटर एक फल है.

सवालः किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाबः हाथी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here