जनरल नॉलेज को जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?
जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

सवाल: चांद से पृथ्वी कैसी दिखाई देती है?
जवाब: पृथ्वी चांद की तुलना में तेजी से घूम रही है. इस वजह से ज्यादातर महासागर और महाद्वीप नीले दिखाई देते हैं. कुछ संभावित रोशनी पृथ्वी पर दिखाई देती है. चांद का अपना कोई वातावरण नहीं है. ऐसे में दिन में तारे भी देख पाएंगे.

सवाल: नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब: नील नदी के किनारे मिश्र सभ्यता का विकास हुआ था.
सवाल: विश्व का एक ऐसा देश जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब: सिंगापुर. ऐसा देश है जहां एक भी खेत नहीं हैं.
सवाल: दुनिया का एक ऐसा पौधा जो कीड़े-मकोड़े खाता है?
जवाब: ड्रोसेरा(Drosera).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here