भारत के राष्ट्रपति देश के पहले नागरिक होते हैं. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है. निर्वाचन मंडल में संसद के दोनों सदन, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बालों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं.

वर्तमान समय में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हैं. वे राष्ट्रपति भवन में रहते हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है.

भारत के राष्ट्रपति का वेतन 

भारत के राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रूपये प्रतिमाह है. इसके अलावा राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं. राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं. जिसका फ्लोर एरिया 2,00,000 वर्ग फुट है.

चिकित्सा सुविधाओं की भात की जाए तो भारत के राष्ट्रपति जीवन भर मुफ्त चिकित्सा सेवाओं के हकदार हैं. सुरक्षा में कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सीडीज बेंज s600(w221) पुलमैन गार्ड के हकदार हैं. राष्ट्रपति के पास अधिकारिक यात्राओं के लिए हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन भी साथ रहती है.

भारत के राष्ट्रपति के रिटायरमेंट के बाद कई भत्तों के हकदार होते हैं. पेंशन के रूप में 1.5 लाख रूपये प्रतिमाह मिलते हैं. राष्ट्रपति के जीवनसाथी को 30,000 रूपये प्रतिमाह की सचिवीय सहायता मिलेगी. एक सुसज्जित किराया मुक्त बंगला. दो मुफ्त लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन. पांच निजी कर्मचारी स्टाफ का खर्च 60 हजार रूपये प्रति वर्ष. ट्रेन या हवाई मार्ग से एक साथी के साथ मुफ्त यात्रा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here