आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः एफआईआर का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाबः फर्स्ट इनफोरमेशन रिपोर्ट

सवालः मानव शरीर का कौन सा अंग है जो आग में नहीं जलता है?
जवाबः नाखून

सवालः भारत में किस जानवर को खरीदना अपराध है?
जवाबः शेर

सवालः वो कौन सी भाषाएं हैं जिन्हें खाया भी जा सकता है?
जवाबः चीनी और अरबी

सवालः भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहां पर स्थित है?
जवाबः पुष्कर, राजस्थान

सवालः वो कौन सा फल है जो होता तो मीठा है मगर उसे खा नहीं सकते?
जवाबः मेहनत का फल

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः माचिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः दिया सलाई

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः एक आदमी ने एक दिन में दो शादियां की मगर कोई बदलाव नहीं हुआ क्यों?
जवाबः क्योंकि वो पंडित था.

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके नाम में हमेशा जी लगाते हैं?
जवाबः पारले जी

सवालः 15 अगस्त को भारत के अलावा और कौन-कौन से देश आजाद हुए थे?
जवाबः उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कांगो, बहरीन और लिकटेंस्टीन ने भी 15 अगस्त को आजादी हासिल की थी.

सवालः वो कौन सा राजा था जो हर पांचवें साल अपना सबकुछ दान कर देता था?
जवाबः राजा हर्षवर्धन

सवालः वो क्या है जो बिना पैर के चलता और बिना तेल के जलता है?
जवाबः सूरज

सवालः ऐम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः रोगी वाहन

सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी याद्दाश्त हर तीन सेकेंड में चली जाती है?
जवाबः मछली

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो पानी में तैरता, हवा में उड़ता और जमीन पर चलता है?
जवाबः बत्तख

सवालः वो कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
जवाबः समय क्या हुआ है.

सवालः वो क्या है जो पीटने के लिए ही बना है?
जवाबः ढोल

सवालः वो क्या है जो सुबह हरी, दोपहर में काली, शाम को नीली और रात में हरी दिखती है?
जवाबः बिल्ली की आंखें

सवालः वो क्या है जो फ्रिज में रखने के बाद भी गर्म कहा जाता है?
जवाबः गरम मसाला

सवालः वो क्या है जो लड़की का नाम भी है और वो लगाती भी है?
जवाबः काजल

सवालः वो क्या है जो वूमन में आगे और काऊ में पीछे होता है?
जवाबः डब्लू

सवालः रेल पटरियों के किनारे लगे डब्लू एल बोर्ड का क्या मतलब होता है?
जवाबः इसका मतलब होता है यहां पर हॉर्न बजाना जरूरी है.

सवालः पकौड़े को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः FRITTERS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here