भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः हाथी

सवालः कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः कैनिस फैमिलियर्स

सवालः शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः पैंथरा लियों

सवालः कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाबः मेंढक

सवालः आजाद भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवालः किस जानवर के फिंगरप्रिंट एकदम इंसानों जैसे होते हैं?
जवाबः कुआला, ये जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवालः कौन सा जानवर कभी कूद नहीं सकता है?
जवाबः हाथी

सवालः वो कौन सा फल है जिसे 99 प्रतिशत लोग सब्जी समझते हैं?
जवाबः टमाटर, वैज्ञानिकों के अनुसार टमाटर एक फल है.

सवालः महिला से पूछा, तुम्हारी ऐसी कौन सी चीज है जिसका फायदा तुमसे ज्यादा दूसरे लोग उठाते हैं?
जवाबः नाम

सवालः दुनिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः वर्तमान सर्वे के अनुसार 195 देश हैं.

सवालः कौन सा देश शिक्षा में प्रथम स्थान पर है?
जवाबः कनाडा

सवालः दुनिया में सबसे ज्यादा कारें किस शहर में हैं?
जवाबः दिल्ली

सवालः भूकम्प आने से पहले किन जानवरों को इसका पता चल जाता है?
जवाबः चूहा और चींटी

सवालः किस जीव की हड्डी सबसे ज्यादा मजबूत होती है?
जवाबः बाघ

सवालः क्रिकेट का जन्मदाता कौन सा देश है?
जवाबः इंग्लैंड

सवालः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का मुख्यालय कहां पर है?
जवाबः दुबई यूएई

सवालः भारत में आईपीएल की शुरूआत कब से हुई थी?
जवाबः 18 अप्रैल 2008 से

सवालः वो कौन सी चीज है जो एक बार पहनी जाए तो उतारी नहीं जाती?
जवाबः कफन

सवालः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1928 में

सवालः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाबः आर ई गान्टगोविल

सवालः क्रिकेट के स्टंप की लंबाई कितनी होती है?
जवाबः 28 इंच

सवालः भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीर पहली बार कब छपी थी?
जवाबः सन 1969 में 100 रूपये के नोट पर

सवालः भारत का सबसे नया राज्य कौन सा है?
जवाबः तेलंगाना

सवालः प्रथम आईपीएल विजेता कौन सी टीम थी?
जवाबः राजस्थान रॉयल्स

सवालः भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाबः वाराणसी

सवालः वो कौन सा फल है जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया जाता है?
जवाबः टमाटर, आमतौर पर लोग टमाटर को सब्जी समझते हैं मगर वैज्ञानिकों ने इसे फल की श्रेणी में रखा है?

सवालः क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है?
जवाबः लॉर्डस मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. ये इंग्लैंड में स्थित है.

सवालः एक लड़की की उम्र 21 साल और उसकी मां की उम्र 19 साल है, ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.

सवालः वो क्या है जो women में आगे और cow में पीछे होता है?
जवाबः डब्लू (W)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here