आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः पहला टी-20 विश्वकप किस देश ने जीता था?
जवाबः भारत

सवालः ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
जवाबः रैफलेसिया फूल, ये फूल मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है. इसका व्यास 14 मीटर व वजन 10 किलो तक हो सकता है.

सवालः कौन सा जीव बगैर सहवास किए अंडे दे सकता है?
जवाबः टर्की ऐसा जीव है जो बगैर सहवास के अंडे दे सकता है.

सवालः किस फल को पकने में दो साल का समय लगता है?
जवाबः अनानास

सवालः दुनिया की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाबः कांगो नदी

सवालः भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थीं?
जवाबः प्रतिभा पाटिल, वो जुलाई 2007 से जुलाई 2012 तक देश की राष्ट्रपति रहीं.

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.

सवालः भारत का पहला फाइव स्टार होटल कौन सा है?
जवाबः ताज होटल मुंबई

सवालः दुनिया की सबसे लंबी गली कहां पर है और इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः दुनिया की सबसे लंबी गली कनाडा में है, इसे यंग गली के नाम से जाना जाता है. इसकी लंबाई दिल्ली से बांग्लादेश जितनी है.

सवालः युद्धक टैंक बनाने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः ब्रिटेन

सवालः अमेरिका कब आजाद हुआ था?
जवाबः 4 जुलाई 1776 में

सवालः कौन सा जानवर अपनी जीभ से अपने कान साफ कर लेता है?
जवाबः जिराफ

सवालः किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाबः गोदावरी नदी

सवालः भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात

सवालः किस पक्षी की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाबः गीज हंस

सवालः भूरे रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः हीलियम

सवालः किस पक्षी को प्रकृति का हेलीकॉप्टर कहा जाता है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः चीनी का रंग किस वजह से सफेद होता है?
जवाबः सल्फर डाइऑक्साइड की वजह से.

सवालः एशिया में कुल कितने देश हैं?
जवाबः 48 देश

सवालः ईरान का पुराना नाम क्या था?
जवाबः पर्शिया

सवालः भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः काले रंग के सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन

सवालः भारत के प्रथम सिख राष्ट्रपति कौन थे?
जवाबः ज्ञानी जैल सिंह

सवालः भारत में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाबः कैप्टन लक्ष्मी सहगल

सवालः स्वतंत्र भारत में पहली बार नोटबंदी किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में हुई थी?
जवाबः मोरारजी देसाई

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला

सवालः रेल पटरियों के किनारे लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब होता है?
जवाबः इसका मतलब होता है यहां पर हॉर्न बजाना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here