आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः पानी पूरी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः वॉटर बाल्स

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?
जवाबः नमक

सवालः भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को.

सवालः भारत का प्रथम नागरिक किसे कहा जाता है?
जवाबः राष्ट्रपति को भारत का प्रथम नागरिक कहा जाता है.

सवालः महिला का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सब देख सकते हैं मगर उसका पति नहीं?
जवाबः विधवा रूप

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है मगर खाई नहीं जाती?
जवाबः खाने की थाली

सवालः वो कौन सी चीज है जो महिला साल में सिर्फ एक बार ही खरीदती है?
जवाबः राखी

सवालः शरीर के किस अंग में पसीना नहीं आता?
जवाबः होंठ

सवालः कौन सा जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाबः बिच्छू

सवालः भारत का राष्ट्रीय भोज और राष्ट्रीय मिठाई क्या है?
जवाबः भारत का राष्ट्रीय भोज खिचड़ी और राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है.

सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं.

सवालः संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां प्रदान की गई हैं?
जवाबः अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360

सवालः भारत में किसे लौहपुरूष कहा जाता है?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौहपुरूष कहा जाता है.

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः जापान

सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
जवाबः खामोशी

सवालः किस जानवर के फिंगरप्रिंट एकदम इंसानों जैसे होते हैं?
जवाबः कुआला, ये जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवालः वो कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
जवाबः समय क्या हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here