प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः किस मुगल शासक ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
जवाबः शाहजहां

सवालः मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः होमोसेपियन्स

सवालः मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?
जवाबः आगा खां

सवालः नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है?
जवाबः फेरस सल्फेट

सवालः मछलियों के तेल में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः विटामिन डी

सवालः मानव शरीर के किस अंग की खराबी से पीलिया रोग होता है?
जवाबः लीवर

सवालः सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः नेपाल के काठमांडू में

सवालः विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
जवाबः जेनेवा, स्विट्जरलैंड

सवालः भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो तेजी से उड़ तो सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाबः चमगादड़

सवालः बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः बंगाल टाईगर

सवालः पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः मारखोर

सवालः ऐसा कौन सा किला है जहां पर गोला बारूद खत्म होने के बाद विरोधियों पर चांदी के गोले दागे गए थे?
जवाबः चुरू का किला

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो अपने आप को आईने में पहचान सकता है?
जवाबः कबूतर

सवालः हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?
जवाबः कार्डियोग्राम

सवालः पहले अंडा आया या मुर्गी
जवाबः वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद ये निष्कर्ष निकाला है कि पहले मुर्गी आई थी अंडा नहीं, उनका तर्क है कि प्रोटीन जो अंडे के छिलके से बनता है वो केवल मुर्गी द्वारा ही निर्मित होता है.

सवालः सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है?
जवाबः पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के डेल्टा क्षेत्र में

सवालः कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः कैनिस फैमिलियर्स

सवालः शेर का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाबः पैंथरा लियों

सवालः कौन सा जन्तु बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है?
जवाबः मेंढक

सवालः थाईलैंड का राष्ट्रीय पशु क्या है?
जवाबः हाथी

सवालः आजाद भारत का पहला गृहमंत्री कौन था?
जवाबः सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो पानी में तैरता, हवा में उड़ता और जमीन पर चलता है?
जवाबः बत्तख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here