आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः काला हंस किस देश में पाया जाता है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः वो कौन सी गाड़ी है जिसे इंसान और भगवान ने मिलकर बनाया है?
जवाबः बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी

सवालः वो कौन सी चीज है जिसे घर में रहती भी है और जगह भी नहीं घेरती?
जवाबः प्रकाश

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं?
जवाबः साउथ अफ्रीका की तीन राजधानी हैं. पहली है प्रिटोरिया, दूसरी केपटाउन और तीसरी ब्लोएमफोंटेन.

सवालः ताजमहल को 15 दिनों के लिए हरे कपड़े से कब और क्यों ढका गया था?
जवाबः साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ताकि दुश्मन ताज को निशाना ना बना सके.

सवालः भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है और ये कहां पर स्थित है?
जवाबः पैलेस रॉयल, ये इमारत मुंबई के वर्ली में स्थित है. इसकी ऊंचाई लगभग 320 मीटर है.

सवालः किन घोड़ों के पास अपना खुद का पासपोर्ट होता है?
जवाबः ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले घोड़े हवाई जहाज से यात्रा करते हैं और इनके पास अपना पासपोर्ट होता है.

सवालः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी कौन सा है?
जवाबः दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा पक्षी पक नाम का एक तोता है. इसके शब्दकोष में 1728 शब्द हैं. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है.

सवालः आग बुझाने के लिए किस गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः कार्बन डाई ऑक्साइड

सवालः दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट कौन सी है?
जवाबः एफ वन, इसकी कीमत लगभग 132 करोड़ तक है.

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे पहले राष्ट्रपति शासन लगाया गया था?
जवाबः पंजाब

सवालः वो कौन सा जीव है जो पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाबः मेंढक

सवालः पेट्रोल पंप पर किस तरह के कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाबः सिंथेटिक

सवालः वो कौन सी भाषा का नाम है जिसे सीधा और उल्टा बोलने से एक ही अर्थ निकलता है?
जवाबः मलयालम

सवालः रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा और किस देश का राष्ट्रगान लिखा था?
जवाबः बांग्लादेश

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता है?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसकी मां इसे जन्म देते समय ही मर जाती है.

सवालः 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में कितने अंडे देगी?
जवाबः 20,000

सवालः चंद्रमा को मामा ही क्यों कहा जाता है?
जवाबः इसका कोई तथ्य तो नहीं है मगर ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा प्रथ्वी का ही एक भाग है. दोनों जुड़वा है, इसीलिए धरती को मां और चंद्रमा को मामा कहा जाता है.

सवालः किन्नर को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?
जवाबः ट्रांसजेंडर

सवालः दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
जवाबः मोहम्मद अलाब्बर

सवालः मिनट को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः क्षण

सवालः jio का फुल फॉर्म क्या है?
जवाबः joint implementation opportunity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here