प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग के सवाल काफी अहमियत रखते हैं रीजनिंग में वर्बल और नान वर्बल सवाल पूछे जाके हैं, रीजनिंग चीज ही ऐसी है. जिसमें छात्र अक्सर उलझ जाया करते हैं, अगर उनको हल करने का तरीका आपको पता है तो ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

ऐसे में आपके लिए हम आपके लिए रीजनिंग के सवाल लेकर आए हैं. इसके लिए पहले खुद आपको इन सवालों को हल करना चाहिए, अगर आप हल नहीं कर पाते हैं या हल कर लेते हैं तो आपको आंसर मैच करना है तो आपके लिए हमने हर सवाल के साथ उसका हल भी दिया है. वहां आप अपने आंसर को मैच कर सकते हैं या फिर विस्तार से हल देख सकते हैं.

सवालः हमारे पैर का अंगूठा हमारे शरीर का कितना प्रतिशत वजन उठाता है?
जवाबः पैर के अंगूठे का आकार इतना छोटा होने के बाद भी ये हमारे शरीर का 40 प्रतिशत वजन उठा लेता है.

जवाबः क्या कागज के बने कप के जरिए पानी को उबाला जा सकता है?
जवाबः कागज के बने कप से पानी को बिल्कुल ही उबाला ज सकता है लिहाजा शर्त इतनी है कि आपको कप एक निश्चित दूरी पर रखना होगा.

सवालः रावण के जीजा का क्या नाम था?
जवाबः रावण की बहन शूर्पणखा की शादी कालकेय जाति के राक्षस विधुज्जिह से हुआ था.

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः अगर आम को अमरुद, अमरुद को सेब, सेब को संतरा, संतरा को नाशपाती, नाशपाती को पपीता कहा गया तो फलों का राजा कौन है?
जवाबः ऐसे में हम सभी लोग जानते हैं कि असल में फलों का राजा आम होता है लेकिन रीजनिंग के जो सवाल होते है, वो असल तथ्य के आधार पर हल नहीं होते. उनका हल सवाल में दी गई स्थिति से तय होता है. यहां आम को अमरुद माना गया है. ऐसे में यहां फलों का राजा अमरुद होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here