प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः आगरा शहर को किसने बसाया?
जवाबः सिकंदर लोदी.

सवालः सेफ्टी माचिसों के शीर्ष में क्या होता है?
जवाबः लाल फ़ॉस्फोरस.

सवालः अक्ल दाढ़ क्या है?
जवाबः तीसरी दाढ़ होती है.

सवालः लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
जवाबः समुद्र के जल में.

सवालः दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाबः समुद्र के अंदर.

सवालः दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाबः लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाबः व्योमेश चन्द्र बनर्जी

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाबः नाउरू

सवालः भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं?
जवाबः रजिया सुल्तान

सवालः सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
जवाबः बुध

सवालः विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाबः टिटिकाका झील

सवालः सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाबः शुतुरमुर्ग

सवालः कटा हुआ सेब भूरा क्यों होने लगता है?
जवाबः आयरन के कारण

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाबः जुगनू

सवालः दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां पर स्थित है?
जवाबः कश्मीर की डलझील में

सवालः ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
जवाबः परछाई

सवालः ऐसा देश जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है?
जवाबः साइप्रस

सवालः सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः ग्रीस

सवालः सबसे छोटा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः युगांडा

सवालः सबसे लंबा देश कौन सा है?
जवाबः चिली

सवालः सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाबः रूस

सवालः सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः एशिया महाद्वीप

सवालः ईमेल का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः 14 वर्षीय भारतीय बच्चे शिव आय्यदुरई ने ईमेल का अविष्कार किया था.

सवालः टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः ग्राहम बेल

सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सान मारीनो

सवालः श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
जवाबः सिलोन

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रुप कौन सा है?
जवाबः हीरा

सवालः इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाबः अबनींद्रनाथ टैगार और गगनेंद्रनाथ टैगार ने इंडियन सोसाइटी आफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की थी.

सवालः किस जीव को जेलीफिश के नाम से जाना जाता है?
जवाबः आरीलिया को

सवालः ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर का क्या नाम है?
जवाबः निताशा बिश्वास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here