जनरल नॉलेज की जानकारियां काफी रोचक होती हैं. हर एक छोटी जानकारी काफी अहम होती है इसका एहसास तब होता है, जब हम किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. मेहनत कर अगर आप एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो सबसे अहम पड़ाव इन्टरव्यू का होता है. इन्टरव्यू के दौरान कई बार कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जो हमारे विषयों से बिल्कुल अलग होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल यहां दिए गए हैं.

सवाल: किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चन्द्रमा वाला ग्रह बृहस्पति(ज्यूपिटर) है. इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चन्द्रमा खोजे गए थे. भविष्य में और भी चन्द्रमा की खोज की जा सकती है.

सवाल: ताजमहल का निर्माण मुमताज के निधन के पहले हुआ या बाद में?
जवाब: मुमताज का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गुहार बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था. उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ.

सवाल: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वो बच जाता है. कैसे?
जवाब: प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल: अगर 20 मछलियां हैं और उनमें से आधी डूब जाती हैं, तो कितनी जिंदा बचेंगी?
जवाब: मछली डूबती नहीं.

सवाल: कौन सा जानवर दूध और अंडे दोनों ही देता है?
जवाब: प्लैटिपस. जिसे बत्ताख्मुंह प्लैटिपस भी कहते हैं. यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here