आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
जवाबः आर्कटिक

सवालः किस देश को वज्र भूमि के रूप में जाना जाता है?
जवाबः भूटान

सवालः सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः विश्व की सबसे लंबी सीधी सड़क किस देश में स्थित है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?
जवाबः दामोदर घाटी परियोजना

सवालः दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर किस देश में स्थित है?
जवाबः कंबोडिया के अंकोर में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर स्थित है.

सवालः ऐसा कौन सा सागर है जहां कोई डूब नहीं सकता?
जवाबः मृत सागर

सवालः सबसे चालाक पक्षी किसे कहा जाता है?
जवाबः कौआ

सवालः केला सबसे अधिक किस देश में खाया जाता है?
जवाबः अफ्रीका के युगांडा में सबसे अधिक केला खाया जाता है. यहां पर हर साल प्रति व्यक्ति औसतन 225 किलोग्राम केला खाया जाता है.

सवालः वो क्या है जो लड़की का नाम भी होता है और श्रंगार भी?
जवाबः पायल

सवालः वो कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी ओर इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है?
जवाबः मेंहदी

सवालः दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल कहां पर मौजूद है?
जवाबः वियतनाम की राजधानी हनोई में दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल मौजूद है.

सवालः सौरमंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी का क्या नाम है?
जवाबः ओलम्पस मोन्स

सवालः विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
जवाबः केस्पियन सागर

सवालः विश्व की सबसे बड़ी ताज़े पानी की झील कौन सी है?
जवाबः लेक सुपीरियर

सवालः विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है?
जवाबः बैकाल झील

सवालः विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है?
जवाबः वोल्गा झील

सवालः गरीबों का सेब किस फल को कहा जाता है?
जवाबः बेर

सवालः भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाबः गुजरात राज्य का कच्छ जिला भारत का सबसे बड़ा जिला है.

सवालः सास-बहू मंदिर कहां पर स्थित है?
जवाबः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में.

सवालः दुनिया की सबसे खूबसूरत वृद्ध महिला का क्या नाम है और वो कितने वर्ष की है?
जवाबः दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का नाम क्रिस्टी ब्रिंकले हैं. इनकी उम्र 67 साल है.

सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः पपीता और गाजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here