आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.

सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध

सवालः भारत का सबसे अधिक शहरों वाला राज्य कौन सा है?
जवाबः उत्तर प्रदेश

सवालः भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां है?
जवाबः मुंबई

सवालः चाय उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाबः चिल्का झील

सवालः विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाबः 12 अगस्त को

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी

सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?
जवाबः भाखड़ा नागल बांध

सवालः गन्ना उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
जवाबः दूसरा स्थान

सवालः भारत में राष्ट्रपति पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी है?
जवाबः 35 वर्ष

सवालः भारतीय संविधान के अनुसार राज्य की राज्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?
जवाबः राज्यपाल

सवालः भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाबः हॉकी

सवालः हवाई जहाज बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः एल्यूमीनियम

सवालः भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः ब्रह्मपुत्र

सवालः आजादी पाने वाला भारत का पहला शहर कौन सा था?
जवाबः उत्तर प्रदेश का बलिया शहर, इस शहर को साल 1942 में ही आजादी मिल गई थी मगर ये आजादी महज एक सप्ताह ही रह पाई. इसके बाद अंग्रेजों ने फिर इसपर कब्जा कर लिया.

सवालः विश्व की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?
जवाबः गोटहार्ड रेल सुरंग, ये स्विट्रलैंड में स्थित है.

सवालः भारत में कितने तटीय राज्य हैं?
जवाबः 9 राज्य

सवालः भारत में पहली बार टीवी का प्रसारण कब किया गया?
जवाबः 15 सितंबर 1959 में

सवालः चूहे का मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाबः राजस्थान के बीकानेर के पास स्थित है, इसे करणी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां तकरीबन 25 हजार चूहे रहते हैं.

सवालः भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाबः पुडुचेरी का माहे जिला सबसे छोटा जिला है.

सवालः क्रिकेट की पिच की लंबाई और चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः लंबाई 22 गज (20 मीटर) और चौड़ाई 10 फिट (3 मीटर) होती है.

सवालः किस जीव को पसीना नहीं आता है?
जवाबः मेंढक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here