प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी

सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला

सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का

सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर गुल्लक में एक रूपये का सिक्का डालता था, जब वो 60 साल का हुआ तो उसके गुल्लक में सिर्फ 15 सिक्के थे, बताइये कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है.

सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल

सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ

सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर

सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव

सवालः नील आर्म स्ट्रांग ने चांद पर सबसे पहले कौन सा पैर रखा था?
जवाबः बायां पैर

सवालः वो कौन सा देश है जहां पर आग बरसाने वाला पेड़ पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में

सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में

सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा

सवालः सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाबः ब्राजील

सवालः दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश में है?
जवाबः संयुक्त राज्य अमेरिका

सवालः भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
जवाबः भूटान

सवालः रूबल किस देश की मुद्रा है?
जवाबः रूस

सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.

सवालः भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
जवाबः आंध्र प्रदेश

सवालः ऐसा कौन सा पेड़ है जो काटने पर बच्चों की तरह रोता है?
जवाबः मेट्रिक या मेंड्रक नामक पेड़, ये अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो कभी अपनी मां को नहीं देख सकता?
जवाबः बिच्छू, क्योंकि इसके जन्म के साथ ही इसकी मां मर जाती है.

सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील

सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाबः चातक नामक पक्षी.

सवालः पक्षियों का राजा किसे कहते हैं?
जवाबः बाज

सवालः भारत में फांसी की सजा को कौन माफ कर सकता है?
जवाबः भारत के राष्ट्रपति

सवालः भारत के किस गांव में लोगों के घरों में दरवाजे नहीं होते हैं?
जवाबः शनि शिंगणापुर, महाराष्ट्र

सवालः वो कौन सा फल है जो खाने और पीने दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जाता है?
जवाबः नारियल

सवालः वो कौन सी चीज है जो पानी डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाबः चूना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here