प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः ग्राहम बेल

सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सान मारीनो

सवालः श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
जवाबः सिलोन

सवालः संविधान तैयार करने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाबः अमेरिका

सवालः भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता था?
जवाबः समुद्रगुप्त

सवालः भारत का सबसे बड़ा मरूस्थलीय राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
जवाबः नेशनल हाईवे 44

सवालः रेलपथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः 1.676 मीटर

सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो दूध से पानी अलग कर सकता है?
जवाबः हंस

सवालः वातावरण की नमी नापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः हाईग्रोमीटर

सवालः ऊंचाई मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
जवाबः अल्टीमीटर

सवालः लोनार झील भारत के किस राज्य में है?
जवाबः महाराष्ट्र

सवालः हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
जवाबः मेजर ध्यानचन्द

सवालः किस भारतीय खिलाड़ी को उड़नपरी के नाम से जाना जाता है?
जवाबः पी टी उषा

सवालः चेरापूंजी का नया नाम क्या है?
जवाबः सोहरा

सवालः कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौन सी है?
जवाबः माही नदी

सवालः आजाद हिंद फौज की स्थापना किस देश में हुई थी?
जवाबः सिंगापुर

सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.

सवालः ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई थी?
जवाबः 1936 में

सवालः फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाबः एथिलीन

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल क्या है?
जवाबः सूरजमुखी

सवालः भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है?
जवाबः हीराकुंड बांध

सवालः मक्खी की उम्र कितने दिन की होती है?
जवाबः 15 से 30 दिन

सवालः चाय में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
जवाबः टैनिक अम्ल

सवालः तम्बाकू में कौन सा उत्तेजक पदार्थ पाया जाता है?
जवाबः निकोटीन

सवालः हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है?
जवाबः कार्डियोग्राम

सवालः चंद्रमा को मामा ही क्यों कहा जाता है?
जवाबः इसका कोई तथ्य तो नहीं है मगर ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा प्रथ्वी का ही एक भाग है. दोनों जुड़वा है, इसीलिए धरती को मां और चंद्रमा को मामा कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here